Sambhal police disclosed the shooting incident | संभल पुलिस ने गोलीकांड का किया खुलासा: पिता को बेटे ने मारी थी गोली, भाई को फर्जी मुकदमे में फंसाना चाहता था – Sambhal News

संभल पुलिस ने गोलीकांड का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तमंचा-कारतूस बरामद किया है और आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। आपुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी मुकदमे में घायल अ
.
शनिवार को थाना धनारी पुलिस ने इस घटना का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए घायल रफेदीन के पुत्र अहसान को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा कारतूस भी बरामद किया है। घायल रफेदीन के बेटे इरशाद ने थाना पुलिस को सूचना दी कि उसके चाचा जमीन एवं उनके लड़के दानिश ने जान से मारने की नीयत से मेरे पिता को गोली मार दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बहजोई में भर्ती कराया। उसके बाद उसे जिला अस्पताल संभल के लिए रेफर कर दिया गया।
ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था 31 दिसंबर 2022 को जमील और रफेदीन में खेत में ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। रफेदिन और उसके दो बेटों ने जमील के साथ मारपीट की थी। इसमें मुकदमा दर्ज हुआ था और यह मामला अब न्यायालय में विचाराधीन है।
बेटे ने मारी थी गोली एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि घायल रफेदीन को उसके बेटे अहसान ने गोली मारी थी और घटना की सूचना बेटे इरशाद ने दी थी। आरोपी बेटे को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जमील ने फैसले के लिए पांच लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसे रफेदीन नहीं दे पा रहा था, इसलिए फर्जी मुकदमा बनाकर जमील को फंसाना चाहता था।