Nepal released 3.84 lakh cusecs water Balmiki Barrage | नेपाल ने बाल्मीकि-बैराज से 3.84 लाख हजार क्यूसेक पानी छोड़ा: खतरे के निशान के नजदीक पहुंची नारायणी, प्रशासन ने ग्रामीणों को किया अलर्ट – Kushinagar News

कुशीनगर के साथ नेपाल की पहाड़ियों पर बीते तीन दिन से हो रही भारी बारिश के वजह से हर तरफ पानी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। जिसके बाद नेपाल ने बाल्मीकि गडंक बैराज से फिर 3.84 लाख हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे शनिवार को भोर में खड्डा रेता क्षेत्र
.
नेपाल की पहाड़ियों पर भारी बारिश के बाद शनिवार को सुबह बाल्मिकी गंडक बैराज से पानी का डिस्चार्ज बढ़कर 3 लाख 65 हजार क्यूसेक हो गया। इसके बाद नारायणी नदी खतरा बिन्दु 96 मीटर से महज 8 सेमी नीचे बह रही है। अचानक बाल्मीकि गडंक बैराज से छोडा गया पानी शनिवार को भोर में खड्डा रेता क्षेत्र के निचले इलाकों के करीब तक पहुच गया। इलाके में लगातार बरसात ऐसे ही जारी रही तो महादेवा, मरिचहवा, सलीगपुर, विंध्याचल पुर समेत रेता के छह गावों के साथ महराजगंज जिले के भी रेता वाले गांवों में पानी पहुंच जाएगा।
प्रशासन ने ग्रामीणों को अलर्ट किया नारायणी नदी के वाल्मिकी नगर बैराज पर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण गांव में पानी घुसने का डर पैदा हो गया है। इसको देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा गांव में डुग्गी और मुनादी लगाकर लोगों को बाढ़ के प्रति सचेत रहने के लिए कहा गया है। ग्रामीणों को घर में खाने पीने के सामान सुरक्षित रखने, मवेशियों और बच्चों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने के लिए अलर्ट किया गया है। यहां स्थापित बाढ़ चौकी पर तहसील और ब्लॉक से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।इन गांवों को पहुंचने के मुख्य रास्ते रोहुआ नाला में भी पानी भर गया है। यहां के लोगों के निचलौल ब्लॉक मुख्यालय और कुशीनगर के खड्डा तथा बिहार के नौरंगिया जाने के रास्ते पानी से भर गए हैं।
