उत्तर प्रदेश

Minor detained in police station overnight | रातभर थाने में रोकी गई नाबालिग: SO लालगंज व विवेचक से CWC ने मांगा स्पष्टीकरण – Basti News

न्याय पीठ बाल कल्याण समिति (CWC) ने एक नाबालिग बालिका को रात भर बस्ती के लालगंज थाने में रोकने के मामले में SO व मुकदमे के विवेचक को शोकॉज नोटिस जारी किया है। इससे संबंधित पत्र पुलिस अधीक्षक बस्ती व थाने पर भेज दिया गया है।

.

बताते चलें कि उक्त थाना क्षेत्र के एक अभिभावक ने अपनी नाबालिग बेटी के घर से कहीं चले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने प्रयास करते हुए बालिका को बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को नाबालिग को CWC के समक्ष 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करना था, लेकिन पुलिस ने नाबालिग को थाना परिसर में ही रात भर रोके रखा। दूसरे दिन न्याय पीठ के सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसका मेडिकल कराने का आदेश दिया गया।

बालिका ने न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद मामले की पूरी जानकारी दी। न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉ. संतोष श्रीवास्तव व मंजू त्रिपाठी ने इसे बाल अधिनियम 2015 का उल्लंघन मानते हुए थानाध्यक्ष व मामले के विवेचक से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रेरक मिश्रा ने बताया कि किसी भी नाबालिग को थाने में नहीं रोकना चाहिए, यह नाबालिग के सर्वाेच्च हित में बाधक है, इससे विधिक प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब हो जाता है, जो कि नाबालिग के हित में ठीक नहीं है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button