Painting competition and cleanliness program organized in Mau | मऊ में पेंटिंग प्रतियोगिता और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन: चित्र के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक, जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ – Mau News

मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई।
.
कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता योग एवं पर्यावरण जागरूकता रैली से की गई। यह रैली आईटीआई परिसर से जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई। रैली में मऊ के विभिन्न विद्यालयों से 200 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें राजकीय बालिका विद्यालय, सोनीधापा बालिका इंटर कॉलेज, जीवन राम इंटर कॉलेज और डीसीएसके पीजी कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल थे। छात्रों ने “वृक्ष लगाओ, धरती बचाओ,” “पानी स्वच्छ रखें,” और “पानी की बर्बादी रोकें” जैसे नारों के साथ गाजीपुर तिराहे होते हुए एनएच 29 हाईवे पर बैनर, पोस्टर, और नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।
चित्रकला प्रदर्शनी:
रैली के बाद सभी विद्यार्थी, श्रम सेवक और एनसीसी कैडेट कम्युनिटी हॉल में उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

जिलाधिकारी का संदेश:
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता ही सेवा” एक महान पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को “स्वच्छता ही सेवा” की शपथ दिलाई और मऊ को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने की अपील की।
नीचे देखें खबर से जुड़ी तस्वीरें…


