A huge fire broke out during gas refilling in Meerut | मेरठ में गैस रिफिलिंग के दौरान लगी भीषण आग: कार और दो बाइक जलकर हुईं खाक, कार मालिक ने भागकर बचाई जान – Meerut News

दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ में गैस रिफिलिंग करते समय ईको कार में भयंकर आग लग गई। आग की चपेट में कार के पास खड़ी दो बाइक और एक स्कूटी भी जल गई। वाहनों में लगी भीषण आग से इलाके अफरा तफरी मच गई।
.
कार मालिक करा रहा था गैस रिफिलिंग बताया जा रहा है कि कार मलिक, कार में एलपीजी गैस की रिफिलिंग कर रहा था। गनीमत रही इस दौरान कार मलिक बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
गैस रिफलिंग करते समय लगी आग जानकारी के अनुसार कस्बा लावड़ में मुशाहिद की गैस सिलेंडर सप्लाई करने की दुकान है। मुशाहिद कार में गैस डालने का भी काम करता है। कस्बा लावड़ का ही रहने वाला नदीम, मुशाहिद की दुकान पर अपनी एक कार में गैस डलवा रहा था। इस दौरान गैस रिफलिंग करते समय कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने कार के पास खड़ी दो बाइक और एक स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू गनीमत ये रही कि इस दौरान मुशाहिद और नदीम ने भागकर अपनी जान बचा ली। नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। वही आग से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोगों में भगदड़ मचने लगी। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।