उत्तर प्रदेश

Kanpur Students complained to DM After exam in Sajeti result not come  | कानपुर में छात्र-छात्राओं ने डीएम से की शिकायत: सजेती में परीक्षा के बाद से अभी तक नहीं आया रिजल्ट, जांच करने पहुंचा लेखपाल – Kanpur News

कानपुर के सजेती में एक पैरामेडिकल कॉलेज पर छात्र जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। छात्रों का आरोप है कि यह कॉलेज फर्जी है। जहां उनके परीक्षा देने के एक साल बाद भी रिजल्ट नहीं आया है। और मैनेजमेंट सिस्टम लगातार उन्हें गुमराह कर रहा

.

परीक्षा देने के बाद नहीं आया रिजल्ट

जानकारी देते छात्र-छात्राएं

सजेती में स्थित एकलव्य पैरामेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र शालू देवी, रचना सिंह, वेदप्रकाश, दिलीप, किरन देवी, दिलीप, खुशी सचान, निधी सचान समेत दो दर्जन छात्रों ने कानपुर डीएम राकेश कुमार से शिकायत की। उन्होंने बताया कि सजेती के एकलव्य पैरामेडिकल कॉलेज में डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलाजी) के छात्र हैं।

इसमें कुछ छात्र फर्स्ट ईयर की परीक्षा भी दे चुके हैं, लेकिन उनका रिजल्ट आज तक नहीं आया। बताया गया कि एक दिन कॉलेज पहुंचने पर वहां एकलव्य पब्लिक स्कूल का बोर्ड लगा मिला। कमरों में ताला लगा था। पड़ताल करने पर उन्हे फर्जीवाड़े की जानकारी हुई कि कॉलेज की मान्यता नही हैं।

स्कूल के बारे में जानकारी देती छात्राएं

स्कूल के बारे में जानकारी देती छात्राएं

छात्रा का एडमिट कार्ड

छात्रा का एडमिट कार्ड

दूसरी छात्रा का एडमिट कार्ड

दूसरी छात्रा का एडमिट कार्ड

छात्राओं ने पुलिस को एप्पीकेशन सौंपी

छात्राओं ने पुलिस को एप्पीकेशन सौंपी

ड्रिग्री ने मिलने पर छात्राओं ने डीएम से की शिकायत

ड्रिग्री ने मिलने पर छात्राओं ने डीएम से की शिकायत

फिर भी वहां छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा है जबकि यहां की डिग्री भी कहीं पर मान्य नहीं होती। परेशान छात्रों ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

इस पर कानपुर डीएम ने घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य को जांच के आदेश दिये हैं। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने छात्रों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी है।

स्कूल मैनेजर बोले – छात्रों द्वारा लगाए सभी आरोप निराधार एकलव्य पैरामेडिकल कॉलेज के मैनेजर धर्मेन्द्र सचान ने बताया कि छात्रों द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं। उन्होंने अधिकारियों के सामने कहा कि 30 सितंबर तक सभी छात्रों का उनका रिजल्ट दे दिया जायेगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button