Lucknow – World Lungs Day – Experts Said – Yoga will keep your lungs healthy and will also protect you from dengue, delay in treatment will be massive | योग फेफड़े रहेंगे स्वस्थ, डेंगू से भी होगा बचाव: KGMU में वर्ल्ड लंग्स डे पर एक्सपर्ट बोले – इलाज में देरी पड़ेगी भारी – Lucknow News

KGMU में वर्ल्ड लंग्स डे पर पल्मोनरी मेडिसिन के HOD डॉ. वेद प्रकाश समेत कई एक्सपर्ट डॉक्टरों ने दी अहम जानकारी।
योग डेंगू से बचाव में भी कारगर है। डेंगू के मरीजों में शॉक सिंड्रोम का खतरा बढ़ जाता है। योग और नियमित प्राणायाम से इसका खतरा कम रहता हैं। इसके जरिये फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाने के साथ ही फेफड़ों की बीमारियों के जोखिम को भी कम किया जा सकता हैं। साथ ही
.
ये जानकारी पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने दी। वे बुधवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के शताब्दी भवन प्रेक्षागृह में फेफड़े जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया प्रदूषण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। यह शरीर के साथ फेफड़ों की सेहत बिगाड़ रहा है। इससे मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहा है। तमाम तरह की बीमारियां घेर रही हैं। बताया कि 24 घंटे में 10 हजार लीटर हवा फेफड़ों तक जाती है और सांस के जरिए बाहर निकालती है। ऐसे में हवा में मौजूद बैक्टीरिया व वायरस फेफड़ों पर आसानी से हमला बोलते हैं। जो संक्रमण के लिए जिम्मेदार है। फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित मरीज को खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है। इलाज में देरी से मरीज की जान जोखिम में पड़ सकती है।
रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ.सूर्यकांत ने कहा कि प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए पौधे रोपे। मास्क लगाएं। कूड़े को जलाने से बचें। उसे वैज्ञानिक तकनीक से निस्तारित करें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। हाथों को साबुन से धुलने के बाद ही भोजन करें। सांस के मरीज मास्क लगाएं।
वाहनों का प्रयोग कम से कम करें। सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें। धूम्रपान से तौबा करें। यही नहीं धूम्रपान करने वालों से भी दूसरी बनाएं। इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से क्वीज प्रतियोगिता हुई। आईएमए व केजीएमयू पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जेडी रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में कई मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।