MP met sanitation workers protesting in Hathras | हाथरस में धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों से मिले सांसद: समस्याओं को लेकर डीएम से की बात, हाथरस में कस्बा में लगा गंदगी का ढेर – Hathras News

हाथरस के सासनी नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल और धरना आज भी जारी रहा। आज सांसद अनूप प्रधान भी नगर पंचायत सासनी पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों से वार्ता की। सफाई कर्मचारियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई। सांसद ने उनकी समस्य
.
सासनी नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी वेतन सहित अपनी अन्य विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 18 दिन से हड़ताल पर हैं और धरना दे रहे हैं। इससे कस्बे की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों को संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा सता रहा है। आज सांसद अनूप प्रधान नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं।
सांसद ने डीएम से फोन पर की बात
सांसद ने डीएम से फोन से वार्ता कर सफाई कर्मचारियों के बकाया वेतन संबंधी समस्या समाधान के लिए कहा। इस मौके पर नगर पंचायत के सभासदों ने संसद को एक शिकायती पत्र दिया। इसमें कहां गया है कि कस्बे में सीवरेज व्यवस्था बेहद खराब है और सीवर लाइन मानकों के हिसाब से नहीं डाली जा रही। गंदा पानी घरों में जा रहा है।
इधर, नगर पंचायत में बने एक कमरे में पास की दुकान के कोल्डड्रिंक व नमकीन के कार्टून रखे हुए थे। इस पर सांसद ने नाराजगी जताई। इधर, सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी उनकी जिलाधिकारी से बातचीत नहीं हुई है। जिलाधिकारी से बातचीत होने के बाद ही वह हड़ताल पर कोई निर्णय लेंगे।
धरने पर बैठने वालों में अध्यक्ष प्रदीप कुमार, महासचिव अशोक चौहान, उपाध्यक्ष मनोज, हरिशंकर, राजेश कुमार, निक्की, कुलदीप ,सुरजीत ,डालचंद, प्रमोद ,कौशल ,रजनी, कविता, आकाश, शारदा, मंजू, नीलम, गीता, चंद्रवती, पवन कुमार एवं अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।