The young man committed suicide by hanging himself | युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड: पड़ोसी से जमीनी विवाद होने के बाद से परेशान था, झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी – Raibareli News

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूपा मऊ गांव में एक 40 वर्षीय युवक शिव बालक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मंगलवार को युवक के जानवर पड़ोसी के घर के सामने चले गए थे।
.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पड़ोसी ने शिव बालक को गंभीर आरोपों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी थी। यह बात सुनकर शिव बालक ने अपनी इज्जत बचाने के लिए छप्पर में बांस से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की है। विधिक कार्यवाही जारी है।