उत्तर प्रदेश

Brother-in-law has bad intentions towards his sister-in-law in Meerut | मेरठ में भाभी पर देवर की गलत नीयत: शिकायत की तो पति बोला भाई खर्चा उठाता है, उसे खुश रखना पड़ेगा – Meerut News

मेरठ में विवाहिता पर देवर ने गंदी नजरें डाली हैं। परेशान महिला ने पति से देवर की शिकायत की तो उसने अटपटा जवाब दे दिया। पति ने पत्नी से कहा कि भाई हमारा खर्चा उठाता है उसे खुश रखना पड़ेगा। वो घर का मालिक है उसे जो करना है करने दे। पीड़िता ने पुलिस से म

.

रात को कमरे में आता है देवर महिला ने पुलिस को बताया कि देवर रात को उसके कमरे में आ जाता है। कई बार वो पति को कमरे से बाहर कर उसके साथ बदत्तमीजी करने लगता है। हर बार महिला ने किसी तरह खुद को देवर के चंगुल से बचाया है। देवर कहता है मैं खर्चा उठा रहा हूं, मैं ही तेरा पति हूं। मुझे भी खुश रखा कर। वहीं लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू की है। आज उसके पति, देवर को बुलाया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button