Police encounter with a 50 thousand bounty in Shamli | शामली में पुलिस की 50 हजार इनामिया से मुठभेड़: पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल; डकैती में फरार चल रहा था बदमाश – Shamli News

शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र में जुलाई महीने में हुई डकैती के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश सोनू के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सोनू को गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। घा
.
आपको बता दें कि 9-10 जुलाई की रात को चौसाना कस्बे में बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पहले ही चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि सोनू फरार चल रहा था। उसके ऊपर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सोनू के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध हथियार और एक लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
देखें तीन तस्वीरें…


अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इस डकैती में कुल पांच आरोपी शामिल थे। चार को पहले ही गिरफ्तार किया गया था और आज मुठभेड़ के बाद सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनू पर शामली जनपद में छह मुकदमे दर्ज हैं, साथ ही उसने कई अन्य मुकदमे अपने नाम और पिता का नाम बदलकर भी अंजाम दिए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।