DIG held a meeting with officials in Balrampur | बलरामपुर में डीआईजी ने की अधिकारियों संग बैठक: त्योहारों की सुरक्षा और इंडो-नेपाल बॉर्डर पर निगरानी के दिए निर्देश – Balrampur News

बलरामपुर। मंगलवार देर शाम पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बलरामपुर का दौरा किया और पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में आगामी त्योहारों, जैसे दुर्गापूजा, रामलीला, और दशहरा के
.
बैठक के दौरान डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों, ब्लैक मनी के संचरण, अवैध मादक पदार्थों और शराब की तस्करी पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा। इसके साथ ही, अवैध हथियारों की तस्करी रोकने और इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस बल को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया।
डीआईजी ने सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखने के भी निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार के भ्रामक और सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले संदेशों के प्रसार को रोका जा सके। इस दौरान उन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, और जिले के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।