Mayor will meet Defense Minister Rajnath Singh | लखनऊ की मेयर आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगी: लखनऊ को इंदौर की तर्ज पर डेवलप करने का प्लान, दिल्ली में सौंपेंगी रिपोर्ट – Lucknow News

लखनऊ को पेयजल और सफाई के स्तर पर बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। इसको लेकर विशेष प्लान किया जाएगा। मेयर इसको लेकर लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगी। वह बुधवार को दिल्ली जा रही है। वहां राजनाथ सिंह को पूरी रिपोर्ट देंगी।
.
पिछले दिनों लखनऊ से पार्षदों और अधिकारियों के साथ मेयर के साथ इंदौर गई थी। वहां पर सफाई से लेकर बाकी व्यवस्थाओं को देखा। वहां से रिपोर्ट से बनाई गई है। वह रिपोर्ट अब राजनाथ को दी जाएगी। लखनऊ को देश में स्वच्छता और शुद्ध पेयजल में अव्वल स्थान पर लाने की टिप्स इंदौर नगर निगम की यहां लागू कराने के मकसद से यह रिपोर्ट तैयार की गई है।
सूखा और गीला कूड़ा पर करनी पड़ेगी मेहनत उन्होंने बताया कि मौजूदा समय शहर में सीखा और गिला कूड़ा अलग – अलग निकाला जा रहा है। मौजूदा वक्त में ज्यादातर घरों से सूखा-गीला कूड़ा अलग नहीं मिलने से सॉलिड वेस्ट प्रोसेस में ज्यादा वक्त लग रहा है। सूखा-गीले कूड़े का सही से निस्तारण न होने का नतीजा शिवरी प्लांट पर कूड़े का पहाड़ है। करीब 20 लाख टन कूड़ा पड़ा है। जिसके निस्तारण में 2 साल का समय लगेगा। ऐसे में प्रतिदिन शिवरी 2000 टन फ्रेश कूड़ा जा रहा है।
100 पन्नों की रिपोर्ट तैयार होगी
इंदौर में यह होने से वहां का नगर निगम ज्यादा बजट शहर को बेहतर करने में खर्च करता है। मेयर ने इंदौर से कई अन्य जानकारी लेने के बाद 100 पन्ने की एक रिपोर्ट तैयार की है। अब यह रिपोर्ट रक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें सौंपा जाएगा। उनका मकसद भी रहता है कि, शहर वासियों को सभी तरह की जन सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके।
कूड़े का निस्तारण अलग – अलग होता है
अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद राव ने बताया कि इंदौर में कूड़ा उठाने से लेकर उसके निस्तारण तक की मॉनिटरिंग अलग-अलग अफसरों की होती है। घरों से सूखा-गीला कूड़ा अलग मिलता है। यहां भवन स्वामी कूड़ा मिक्स कर देते हैं, जिसके निस्तारण में ज्यादा बजट भी खर्च होता है। मेयर सुषमा खर्कवाल ने इंदौर से कूड़ा प्रबंधन का टिप्स सी कर इसे जल्द से लागू कराने को कहा। मेयर ने इंदौर के मेयर से मेयर से मुलाकात एक बार लखनऊ आने का भी न्योता दिया है।