No entry for employees wearing Kalawa | कलावा वाले कर्मचारियों को नो एंट्री: अयोध्या की कोको कोला फैक्ट्री से चौंकाने वाला वीडियो आया सामने, जांच में साफ-सफाई का बनाया कारण – Ayodhya News

अयोध्या के कोको कोला फैक्ट्री में कलावा उतरवाने का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने। देखें वायल वीडियो
अयोध्या से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, एक फैक्ट्री का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कर्मचारियों के हाथ से कलावा काट कर अलग करते देखा जा सकता है, कई कर्मचारियों के हाथ से कलावा काट कर एक जगह रखा गया और इसके बाद ही उन्हें फैक्ट्री में घ
.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, लोगों ने फैक्ट्री में कर्मचारियों को कलावा नहीं पहनने देने का तुगलकी फरमान बताया है। लोग प्रशासन से कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। वीडियो 3 मिनट 45 सेकंड का है।
हाइजेनिक ईशू के चलते उतारा गया कलावा
वीडियो वायरल होने के थाना पूराकलंदर पुलिस फैक्ट्री में पहुंचकर मामले की जांच की। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया ” जांच पाया गया है कि बाटलिंग की सफाई के दौरान हाइजेनिक ईशू के चलते कलावा, जूता चप्पल आदि उतारकर यह फिर सेफ्टी किट का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए कलावा, धागा काट दिया जाता है।