Three bike riders hit by high speed DCM | डीसीएम ने बाइक सवार तीन को मारी टक्कर: तीनों गंभीर घायल, प्रयागराज रेफर; भाई को चिलबिला रेलवे स्टेशन जा रहा छोड़ने जा रहे थे – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला चौराहे के पास तेज रफ्तार डीसीएम और बाइक की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तिवारीपुर खुर्द गांव के निवासी अमित तिवारी, अमित कुमार और आदर्श मिश्रा के साथ हुआ, जब वे सुबह चार बजे कंधई से चि
.
घटनास्थल पर डीसीएम ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार तीनों युवक बाइक समेत डीसीएम के नीचे चले गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस से उन्हें प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सा कर्मियों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया।
डीसीएम का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।