Leopard terror in Halora village of Balrampur | बलरामपुर के हलौरा गांव में तेंदुए की दहशत: रात में लोग पटाखे फोड़ और आग जलाकर कर रहे पहरेदारी, पिंजरा लगवाने की मांग की – Balrampur News

बलरामपुर के हलौरा गांव के पास तेंदुआ दिखने से हड़कंप मचा हुआ है। बीते हफ्तों से गांव के आसपास तेंदुए की दहशत बनी हुई है, जिससे लोग रात में सोने से भी डर रहे हैं। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा तो लगाया है, लेकिन तेंदुआ अब तक कैद में नहीं
.
तेंदुए की उपस्थिति
गौसड़ी विकासखंड के हलौरा गांव के करीब तीन किमी के दायरे में तेंदुए की गतिविधियों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। गांव के लोग मुर्गी फार्म के पास रात में पटाखे फोड़ने और आग जलाकर पहरेदारी करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुआ गन्ने के खेतों से निकलकर सड़क पार करते हुए देखा गया है।
ग्रामीणों की चिंता
गांव के निवासी हनुमान ने बताया कि रविवार सुबह तालाब के पास दो युवक अपनी भैंसें चरा रहे थे, तभी नर और मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ वहां दिखाई दिए। यह देखकर युवक तुरंत भैंसें लेकर गांव की ओर भागे। गांव के पश्चिम ईदगाह के पास बने मदरसे की छत पर भी तेंदुआ देखा गया है।
मोहम्मद रफीक, एक स्थानीय निवासी, ने बताया कि मुर्गी फार्म के पास रात में पटाखे और आग जलाने से तेंदुआ गांव में नहीं दिखता है। लेकिन पिंजरा जहां लगाया गया है, वहां बारिश के कारण कीचड़ हो गया है, जिससे तेंदुआ वहां नहीं जा रहा। ग्रामीणों ने पिंजरा हटाकर दूसरी जगह लगाने की मांग की है, ताकि तेंदुआ पकड़ में आ सके।
वन विभाग की पहल
हालांकि, वन विभाग की टीम ने गश्त बढ़ा दी है, लेकिन ग्रामीणों की चिंताएं कम नहीं हो रही हैं। लोग इस दहशत के बीच जीने को मजबूर हैं और सुरक्षा की उम्मीद कर रहे हैं। गांव के लोगों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि तेंदुए की दहशत का समाधान हो सके।