उत्तर प्रदेश

Three chains were looted in Kanpur South City within an hour, miscreants roamed around in South City and snatched chains from three people within an hour, fearless miscreants also looted the chain of a man going on a scooty in Babupurwa. | कानपुर साउथ-सिटी में एक घंटे के भीतर 3 चेन स्नेचिंग: बाइक सवार लुटेरों ने दरोगा की पत्नी, पूर्व प्रधान की पत्नी और बाबूपुरवा में पुरुष की लूटी चेन – Kanpur News

पूर्व प्रधान राधेश्याम मिश्रा की पत्नी साधना लूट के बाद रोते हुए।

कानपुर के साउथ सिटी में बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को एक घंटे के भीतर तीन चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में दरोगा की पत्नी, नौबस्ता में पूर्व प्रधान की पत्नी और बेखौफ बदमाशों ने बाबूपुरवा में पत्नी के साथ स्कूटी से जा

.

लूट-1

दरोगा की पत्नी से सरेराह चेन लूट

साउथ सिटी के सेन पश्चिम पारा के न्यू आजादनगर चौकी क्षेत्र के गंगापुर कालोनी स्थित रंग फैक्टरी के पास दरोगा की पत्नी संग चेन लूट हो गई। गोपाल नगर निवासी वीके पांडेय प्रयागराज में दरोगा हैं। रविवार दोपहर पत्नी सुधा पांडेय बेटे शिवम के साथ नगवां स्थित अपने प्लॉट को देखने जा रही थीं। काली रंग की बाइक सवार लुटेरे ने पीछे से झपट्‌टा मारकर चेन लूट लिया। जब तक वह कुछ समझ पाती और लुटेरे के पीछे भागीं, लेकिन बाइक सवार लुटेरा धमकाते हुए भाग निकला। सूचना पर सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में लूट करने वाला बदमाश कैद हुआ है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

लूट-2

बाबूपुरवा में बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक की चेन लूट ली।

चौराहे पर झपट्‌टा मारकर युवक की लूट ली चेन

बाबूपुरवा के चालीस दुकान मार्केट निवासी सत्य प्रकाश यादव प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं। सत्यप्रकाश ने बताया कि रविवार दोपहर पत्नी अनामिका के साथ बाकरगंज स्थित एक डॉक्टर की क्लीनिक गए थे। करीब चार बजे स्कूटी से लौटने के दौरान किदवईनगर सेंट्रल पार्क के पास चौराहे पर पीछे से आया बाइक सवार लुटेरा सत्यप्रकाश की चेन छीन कर भाग निकला। सत्यप्रकाश जबतक कुछ समझ पाते तबतक लुटेरा फरार हो गया। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करोन के लिए बाबूपुरवा थाने में तहरीर दी है।

लूट-3

पूर्व प्रधान की पत्नी को धक्कर देकर लूटी चेन

नौबस्ता हंसपुरम आवास विकास निवासी पूर्व प्रधान राधेश्याम मिश्र की पत्नी साधना मिश्रा से लूट हो गई। साधना घर से सौ मीटर दूर स्थित परचून दुकान से सामान लेकर लौट रही थी, सामने से काली रंग की बाइक पर हेलमेट लगाकर आए लुटेरे ने चेन तोड़ ली। साधना लुटेरे के पीछे भागीं, तबतक लुटेरा निकल गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button