उत्तर प्रदेश

Mother murdered in front of innocent son in Sitapur | सीतापुर में मासूम बेटे के सामने मां की हत्या: पिता ने घर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर पेट में घोपा चाकू, बोला- मम्मी को पापा ने मारा – Sitapur News

सीतापुर में 4 साल के मासूम के सामने उसकी मां की हत्या कर दी गई। पति ने पहले अपनी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद चाकू से गोदकर मार डाला। फिर फरार हो गया। हमले के दौरान आरोपी की मां ने उसे रोकने की कोशिश भी, लेकिन उसने मां को धक्का दे दिया। आरोप

.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां ने पति समेत परिवार के अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस पति-पत्नी के विवाद को ही हत्या की वजह मान रही है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। वहीं गांव में पति के किसी महिला से अवैध संंबंध होने का वारदात की वजह मानी जा रही है।

यह कम्मो देवी हैं। इनका आरोप है कि मेरी बेटी को ससुराल वालों ने मिलकर मारा है।

सात साल पहले हुई थी शादी

मामला मछरेहटा थाना इलाके का है। गांव तेंदुआ निवासी रामपाल कश्यप पुत्र मनोहर लाल की शादी रामपुरकलां थाना क्षेत्र के गांव दोघरा निवासी शांति देवी से 7 साल पहले हुई थी। बताया जाता कि पत्नी घर में खाना बना रही थी, इसी दौरान घर पहुंचे पति का पत्नी से विवाद शुरू हो गया।

मां को धक्का दिया, किचन से लाया चाकू

आरोप है कि पति रामपाल ने पहले डंडे से घर में दौड़ा-दौड़ा कर पत्नी को बेरहमी से पीटा। जमीन पर गिरने के बाद उसके ऊपर बैठकर चाकुओं से गोदकर मार डाला। वारदता के समय घर में महिला की सास माया और ससुर मनोहर लाल मौजूद दे। सभी ने रामपाल को रोकने की कोशिश की। माया ने बेटे रामपाल का हाथ भी पकड़ा, लेकिन वह नहीं रुका। उन्हें धक्का दे दिया।

महिला की हत्या की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस।

महिला की हत्या की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस।

हत्या देख घर वाले चीखते हुए बाहर भागे

इसके बाद किचन से चाकू लाकर पत्नी के पेट में घोप दिया। यह देख सब चीख पड़े। बाहर की तरफ भागे। आवाज सुनकर मौके पर भीड़ लग गई। इसी बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मासूम बोला- पापा ने ही मम्मी हो मारा है

घर के आंगन में पड़ी मां की लाश को देखकर 4 साल का मासूम गुमसुम है। उसने पुलिस को बताया भी कि पापा ने मम्मी को दौड़ा-दोड़ाकर पीटा। चाकू मारा। वह चिल्ला रही थीं। पापा अच्छे नहीं हैं। उन्हें पकड़ लो। पुलिस का दावा है कि पति-पत्नी में आपसी विवाद के बाद इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया।

महिला की हत्या होने के बाद मौके पर भीड़ लग गई।

महिला की हत्या होने के बाद मौके पर भीड़ लग गई।

दमाद ने बेटी को मारा, घर वालों ने साथ दिया

बेटी की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मृतका की मां कम्मो देवी ने बताया कि उसके दामाद ने उसकी बेटी की घर में दौड़ा-दौड़ा कर हत्या की है। क्योंकि घर में अलग-अलग जगह पर खून की छींटे मिलीं हैं। घर वालों ने भी साथ दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पति का गांव की ही एक महिला से प्रेम संबंध था। उसकी पत्नी इस प्रेम संबंध में बाधा बन रही थी। इसलिए यह हत्या की गई।

पति से विवाद के बाद हुई पत्नी की हत्या

मृतका की मां ने आरोपी पति रामपाल, मनोज, मिथुन, सोनू कश्यप पर हत्या का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक मानपुर दिलीप चौबे का कहना है कि पति ने पत्नी से विवाद के बाद हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों जो तहरीर देंगे, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button