Teenager commits suicide in Sambhal | संभल में किशोर ने किया सुसाइड: देवी मां की लाल चुन्नी से लगाई फांसी, मामा के साले के यहां रहता था – Sambhal News

संभल में किशोर का शव फांसी पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतक किशोर अपने मामा के साले के घर रहकर मिठाई के डिब्बे बनाने का काम सीख रहा था।
.
पूरा मामला संभल की तहसील चंदौसी के थाना बनियाठेर क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर का है। मृतक किशोर का नाम कृष्ण 12 वर्षीय पुत्र श्योराज निवासी गांव चंदोई नगला, थाना इस्लामनगर, जनपद बदायूं है।
अमित किसी काम से ग्राउंड फ्लोर पर आया था
पिछले पांच माह से अशोकनगर में अपने मामा राजू पुत्र राम प्रकाश निवासी गांव नेहटा के साले अमित पुत्र हरि सिंह के घर में रहकर मिठाई के डिब्बे बनाने का काम सीख रहा था। मकान की दूसरी मंजिल पर टीन सेट डालकर गोदाम बना है।
अमित किसी काम से ग्राउंड फ्लोर पर आया था और थोड़ी देर बाद ऊपर जाकर देखा तो टीन शेड से फांसी के फंदे पर किशोर का शव लटक रहा था। इसे देख उसकी चीख निकल गई और आस-पास के लोग एकत्र हो गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई थी
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। किशोर की मौत से हर कोई हैरान है। इंस्पेक्टर मोहित काजला ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई थी।
फांसी के फंदे से किशोर के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिससे यह स्पष्ट हो सके की मौत किस वजह से हुई है। ये मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।