उत्तर प्रदेश

Trainee IAS seen in the role of a teacher in Sultanpur | सुलतानपुर में टीचर के किरदार में दिखीं ट्रेनी IAS: ब्लैक बोर्ड पर हल कराए बच्चों से गणित के सवाल, सही जवाब पर खूब की तारीफ – Sultanpur News

सुल्तानपुर में ट्रेनी IAS और बल्दीराय ब्लॉक की बीडीओ वैशाली शुक्रवार को एक टीचर के रूप में किरदार अदा करती दिखाई दीं। वो क्षेत्र के हैथलाकलां कम्पोजिट स्कूल पहुंची। टीचर की तरह क्लास के छोटे बच्चों को ब्लैक बोर्ड के पास उन्होंने गणित के सवाल दिए और उ

.

यहां ब्लैक बोर्ड पर उन्होंने लिखा 10-5 क्या होगा। बच्ची ने जवाब लिखा 5। इसके बाद उन्होंने लिखा 4×4 ये क्या होगा। बच्ची ने उत्तर में लिखा 8 तो उन्होंने प्रसन्न होकर कहा गुड। इसी प्रकार एक बच्चे को बुलाकर उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर गणित का सवाल लिखा और संतोष जनक जवाब पाकर उसकी भी प्रशंसा की।

खंड विकास अधिकारी बल्दीराय ने ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुखबड़ेरी एवं कम्पोजिट विद्यालय हैधना कला का निरीक्षण किया है। उन्होंने कुछ छात्रों के संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी।

प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बीडीओ ने किचन को भी देखा और बेहतर सफाई की नसीहत दी। कई विद्यालयों में सफाई की बेहतर व्यवस्था देख नाराजगी जताई। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि पठन-पाठन की गुणवत्ता बेहतर बनाएं। कहा कि प्राथमिक विद्यालय छात्र जीवन की पहली पाठशाला है।

विद्यालय के वातावरण से होगा छात्रों का मार्गदर्शन

विद्यालयों पर इन्हें जिस प्रकार का वातावरण मिलेगा, उसी से उनका मार्गदर्शन होगा। बीडीओ ने अध्यापकों से छात्रों के सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारियों से अपडेट करते रहने की नसीहत दी। इस दौरान साथ में एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी शिवकुमार, शिक्षक संदीप कुमार मिश्रा और रामधार यादव भी उपस्थित रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button