Survey started for PM Housing Scheme | पीएम आवास योजना के लिए सर्वे शुरू: आगरा सीडीओ ने नए नियमों की दी जानकारी, विकास भवन में हुई प्रेसवार्ता – Agra News

पीएम आवास योजना की जानकारी देतीं सीडीओ प्रतिभा सिंह
आगरा में पीएम आवास योजना के लिए सर्वे शुरू हो गया है। सीडीओ प्रतिभा सिंह ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की पात्रता, अपात्रता की नियम व शर्तो में किए संशोधन की जानकारी शुक्रवार को विकास भवन सभागार में प्रेस वार्ता में दी। सीडीओ ने बताया कि पात्र व्यक्ति
.
यह हुए हैं बदलाव वर्ष 2018 के सर्वे में दो पहिया वाहन, फ्रिज, आवेदन कर्ता के परिवार के किसी सदस्य की 10 हजार प्रतिमाह की कमाई का नियम था। जिसे बदल दिया गया है। अब 15 हजार तक की धनराशि को शामिल किया गया है।
मीटिंग की होगी फोटोग्राफी सीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग की फोटोग्राफी कराई जाएगी। गांव वालों को पीएम आवास योजना के नियमों की जानकारी दी जाएगी। एक रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमें चयन के हर पहलू की जानकारी लिखी जाएगी। खंड विकास अधिकारी विकास खंड मुख्यालयों पर मीटिंग करेंगे। लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस योजना के लाभ के बारे में बताएंगे।
किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ
- बेसहारा भीग मांग कर जीवन यापन करने वाले परिवार
- आश्रयविहीन परिवार
- कच्चे मकान में रहने वाले ग्रामीण
- हाथ से मैला ढोने वाले
- आदिम जनजातीय समूह से संबंधित परिवार
- वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर