68 beneficiaries of housing scheme got keys in Meerut | मेरठ में आवास योजना के 68 पात्रों को मिली चाबी: 1500 स्कूली बच्चों को दिए गए बैग और इनोवेटिव डेस्क, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई रहें मौजूद – Meerut News

मेरठ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 68 पात्रों को पत्र व चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया। कक्षा एक व दो के 1500 स्कूली बच्चों को बैग व इनोवेटिव डेस्क दी गई। कार्यक्रम में राज्यस
.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 68 पात्रों को पत्र व चाबी सौंपी गई।
मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में यह कार्यक्रम आयोजित की गए हैं। 2023-24 की योजना में परीक्षित गढ़ ब्लॉक के रहने वाले 12 पात्र लोगों को आवास की चाबी दी गई। इसके अलावा 56 लोगों को आवास स्वीकृति पत्र दिए गए।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए आगामी दिनों में चलने वाली आवास योजना प्लस ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है। इस योजना के तहत जिसके पास मकान नहीं है उसे ग्राम समाज की भूमि पर मकान बनाकर दिए जाएंगे।

स्कूली बच्चों को दिया गया बैग व इनोवेटिव डेस्क
1500 स्कूली बच्चों को दिया गया बैग व इनोवेटिव डेस्क
राज्यसभा डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कक्षा एक व दो के 1500 स्कूली बच्चों को स्कूल बैग और डेस्क वितरित की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निपुण भारत मिशन के समर्थन में सही बैठने, पढ़ने एवं लिखने के लिए आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित स्कूल बैग व शैक्षिक इनोवेटिव डेस्क दी गई हैं।