उत्तर प्रदेश

Former employee arrested for cheating in Noida Took payment of Rs 1.70 lakh from the shopkeeper even before reaching the mall with his partner | नोएडा में धोखाधड़ी करने वाला पूर्व कर्मी गिरफ्तार: साथी के साथ मिलकर मॉल पहुंचने से पहले ही दुकानदार से लिया 1.70 लाख का लिया पेमेंट – Noida (Gautambudh Nagar) News

पुलिस गिरफ्त में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी।

कंपनी के आर्डर किए गए मॉल की धोखाधड़ी कर दुकानदार से पेमेंट लेने वाले एक आरोपी को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से 30 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है। ये पैसा आर्डर के बदले दुकानदार से ट्रांसफर कराए गए 1 लाख 70 रुपए में बचे थ। पुल

.

8 सितंबर को पीड़ित ने थाना सेक्टर-63 पुलिस को शिकायत दी कि वे भारत ई मार्ट कंपनी के प्रबंधन में है। उनकी कंपनी के पूर्व कर्मचारी शरद शर्मा ने वर्तमान में काम कर रहे कर्मचारी शिवम तिवारी के साथ मिलकर आर्डर किए गए मॉल में धोखाधड़ी करके 1 लाख 70 हजार में 68 हजार बैंक में ट्रांसफर कराए बाकी कैश लिया। साथ ही कंपनी की छवि को धूमिल किया है। जिससे ग्राहकों में कंपनी के प्रति नेगेटिव मार्किग हुई है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठित किया।

पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए शरद शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा को ए ब्लॉक सेक्टर 63ए से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से धोखाधडी किये गये 30,00 रुपए नगद बरामद किए गये। गिरफ्तार शरद शर्मा के साथी शिवम तिवारी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि शरद शर्मा कंपनी (भारत ई मार्ट) में पहले काम करता था। शरद वर्तमान में कंपनी में कार्यरत शिवम तिवारी से मिला। शिवम ने बताया कि कंपनी से एक बड़ा ऑर्डर दुकान पर जा रहा है। दुकानदार के पास गाड़ी पहुंचने से पहले ही दोनों वहां पहुंच गए। अपने को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए 68,000 रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कराए और शेष रुपया नगद लिया था। उसी में से 30,000 रुपए मेरे पास से बरामद हुआ है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button