उत्तर प्रदेश

The rape victim in Kanpur died after delivery, the rape victim of Juhi in Kanpur died during the delivery of her child and now the rape victim also died. | कानपुर में रेप पीड़िता की डिलीवरी के बाद मौत: प्रेमी ने शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने के बाद मुकरा, नवजात की मौत के बाद पीड़िता ने भी दम तोड़ा – Kanpur News

कानपुर के जूही में रहने वाली गर्भवती रेप पीड़िता सोमवार को डिलीवरी के बाद मौत हो गई। जबकि 16 दिन पहले डिलीवरी के दौरान उसके बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद से उसकी हालत नाजुक थी और दम तोड़ दिया। किदवई नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। इस रेपकेस

.

बच्चे की डीएनए रिपोर्ट आरोपी को दिलाएगी कड़ी सजा

जूही में रहने वाली 25 वर्षीय युवती को इलाके के ही रवि कश्यप ने शादी का झांसा देकर प्रेम प्रसंग में फंसाया। इसके बाद नजदीकी बढ़ाई और कई बार संबंध बनाए, लेकिन युवती के प्रेग्नेंट होने पर प्रेमी रवि शादी से मुकर गया। इसके बाद युवती की तहरीर पर किदवई नगर पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ 27 जून 2024 को रेप और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज करके उसे अरेस्ट कर लिया और जेल भेज दिया। पुलिस ने जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद 24 जुलाई को केस में चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी थी।

इधर रेप पीड़िता की प्रेग्नेंसी चार महीने से ज्यादा हो गए थे और रेप पीड़िता ने बिन ब्याहे ही बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया। बीते 31 अगस्त 2024 को युवती की डिलीवरी हुई और बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद से युवती भी सीरियस हो गई थी। सोमवार को युवती की भी हैलट के जच्चा-बच्चा में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर किदवई नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को युवती ने डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी, उसका भी पोस्टमार्टम कराया गया था और डीएनए सुरक्षित कर लिया गया है। जांच रिपोर्ट में आरोपी के डीएनए से मैच हो गया तो आरोपी को सजा दिलाने से कोई नहीं बचा सकेगा। वहीं, दूसरी तरफ रेप की रिपोर्ट लिखने के बाद ही आरोपी को जेल भेज दिया गया था। मौजूदा समय में वह कानपुर जेल में बंद है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button