Corruption in reboring and repair of hand pumps in Lakhimpur | लखीमपुर में हैंडपंप रिबोर और मरम्मत में भ्रष्टाचार: डीएम के आदेश पर दो फर्मों पर एफआईआर, दो पंचायत सचिव निलंबित – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी के ब्लॉक धौरहरा के विभिन्न गांवों में हैंडपंप रिबोर और मरम्मत में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त दोनों फर्मों
.
15 लाख से ज्यादा की वसूली के आदेश
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने भ्रष्टाचार के मामले में कठोर कदम उठाते हुए कुल 15,06,975 रुपए की वसूली के आदेश दिए हैं। यह वसूली रामलोक, केशवापुरखुर्द, महाराजनगर, शाहपुर, बबुरी समेत कई गांवों के प्रधान और सचिव से की जाएगी। विभागीय जांच के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी रोहिताशं बसंवार और ग्राम विकास अधिकारी नवल किशोर वर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
गांवों में भ्रष्टाचार का खुलासा
जांच रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में धौरहरा ब्लॉक के कई गांवों में हैंडपंप रिबोर और मरम्मत के काम में बड़े पैमाने पर धन का दुरुपयोग हुआ है। जिन गांवों में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। उनमें घुरघुट्टा बुजुर्ग, मटेहनी, अमेठी, शाहपुर, जंगलवाली, मिर्जापुर, परसा आदि प्रमुख हैं।
दो फर्मों पर एफआईआर
जांच के दौरान पाया गया कि मेसर्स अली वारिस कांट्रेक्टर और अली कांट्रेक्टर ने कार्य में भारी अनियमितताएं की हैं। इन दोनों फर्मों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। डीएम ने कहा है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, शेष 5 सचिवों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई और वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं पर पूरी सख्ती बरती जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।