उत्तर प्रदेश

The body of a Delhi businessman was found in a hotel in Meerut | मेरठ के होटल में मिली दिल्ली के कारोबारी की लाश: रविवार रात से नहीं खोला था दरवाजा, शक होने पर पुलिस को बुलाया – Meerut News

दिल्ली के कारोबारी की मेरठ में मौत होटल के कमरे में मिली डेडबॉडी

मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के लिब्रा होटल में दिल्ली के कारोबारी की लाश मिली है। कारोबारी की होटल के रूम में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार रात से उसने रूम का दरवाजा नहीं खोला था। सोमवार को भी जब दोपहर तक रूम नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने रूम में कॉल

.

4 दिन से मेरठ में ठहरे थे लिब्रा होटल में पूर्वी दिल्ली गांधीनगर के रहने वाले मनोज कुमार सिंह पुत्र चरण सिंह ठहरे हुए थे। चार दिन से कारोबारी इसी होटल के रूम नंबर 106 में ठहरा था। मनोज सिंह अकेले ही रूम में थे। होटल स्टाफ ने बताया कि कारोबार के सिलसिले में मनोज मेरठ आए थे। रोजाना सुबह वो होटल से निकल जाता और शाम को वापस आ जाता। इसके बाद होटल स्टाफ से रूम में ही खाना मंगाकर खाता।

सोमवार को नहीं निकला कारोबारी

स्टाफ ने बताया कि रविवार को कारोबारी ने डिनर नहीं मंगाया। दोपहर को बाहर से आने के बाद वो रूम में ही रहे। सोमवार को जब वह दस बजे तक नहीं निकले तो स्टाफ को शक हुआ। सबसे पहले रूम सर्विस स्टाफ ने डोर नॉक किया लेकिन अंदर से रिस्पांस नहीं आया। इसके बाद रूम में एक्सटेंशन पर कॉल किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।

पुलिस ने मास्टर की से खोला लॉक

संदेह होने पर होटल स्टॉफ ने कारोबारी के मोबाइल पर कॉल किया वो भी रिसीव नहीं हुआ। तब स्टाफ ने डॉयल 112 को कॉल किया। कुछ ही देर में डॉयल 112 पहुंच गयी। उन्होंने थाना सदर बाजार पुलिस को बुला लिया। जांच पड़ताल की गयी। मनोज सिंह का मोबाइल व अन्य सामान भी रूम में सलीके से रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मेडिकल भिजवा दिया है।

सुसाइड या हत्या का नहीं मिला क्लू सदर थाना प्रभारी ने बताया कि होटल से सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कारोबारी के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कमरे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जिससे लगे कि सुसाइड या हत्या है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि कारोबारी को अचानक हार्टअटैक हुआ है जिसके कारण मौत हुई है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही कारणों का पता चलेगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button