Turtle injured in an accident laid eggs | एक्सीडेंट में घायल कछुए ने दिए अंडे: बदायूं में दो महीने पहले हुआ था घायल, आईवीआरआई में हुआ था ऑपरेशन – Badaun News

रोड एक्सीडेंट में घायल हुए फीमेल कछुए ने अंडे दिए हैं।
बदायूं में रोड एक्सीडेंट में घायल हुए फीमेल कछुए ने अंडे दिए हैं। इस कछुए का इलाज भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली में बतौर शोध हुआ था। इसमें कछुए का कवच (शैल) आपरेशन के बाद जुड़ चुका है। वहीं अब उसके अंडे देने से आईवीआरआई के सीनियर डाक्टर
.
बरेली रोड पर दो महीने पहले मलगांव के पास फोरलेन पर किसी वाहन की चपेट में आकर एक कछुआ घायलावस्था में मिला था। वन विभाग तक रात में सूचना पहुंची और पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा इस कछुए को वन विभाग के अफसरों के सहयोग से देखरेख व इलाज के लिए अपने शेल्टर होम ले आए। कछुए का ऊपरी कवच टूट चुका था।
इसके बाद में उसे आईवीआरआई बरेली ले जाया गया तो वहां वैज्ञानिक चिकित्सकों की टीम ने उसका एक्सरे किया, जबकि बाद में एक शोध के रूप में आपरेशन करते हुए कवच को जोड़ा। इधर, एक्सरे रिपोर्ट में सामने आया कि कछुआ फीमेल है और उसके पेट में सात अंडे भी वैज्ञानिक चिकित्सकों को दिखे थे।
रोड एक्सीडेंट में घायल हुए फीमेल कछुए ने अंडे दिए हैं।
टांके काटे तो जुड़ा मिला कवच तकरीबन महीनेभर पहले डाक्टर्स ने आईवीआरआई में कछुआ फिर से मंगवाया और उसके टांके काटे। इसमें कवच जुड़ा मिला। एक्सरे में फिर से अंडे दिखे तो उसे प्राकृतिक परिवेश बनाकर रखने का निर्देश भी दिया। वहां से लगातार कछुए की मानीटरिंग की जा रही थी। जबकि कछुए को तकरीबन 100 वर्गफीट के दायरे में कुछ पानी, कुछ दलदल और मिट्टी समेत घास का घरौंदा तैयार करके प्राकृतिक परिवेश में पशु प्रेमी विकेंद्र ने रखा।
अब दिखा अंडा, देखरेख बढ़ाई सोमवार को इस फीमेल कछुए ने अंडे दिए हैं। फिलहाल मिट्टी में एक अंडा दिखा है। इसकी जानकारी आईवीआरआई टीम को मिली तो खुशी जाहिर की है। जबकि अंडे को हल्की मिट्टी डालकर दबा दिया गया है। अब कुछ दिन बाद टीम उसका पुनः एक्सरे करेगी।