Body of a teenager found in a pond in Rampur | रामपुर में तालाब में मिला किशोर का शव: 1 दिन से चल रहा था लापता, पैर फिसलने के कारण गिरने की आशंका – Rampur News

रामपुर का एक किशोर कल से गायब था। परिजन उसकी कल से तलाश कर रहे थे। आज किशोर का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। किशोर की पैर फिसल कर डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
.
जिले में 12 वर्षीय किशोर सतीश कुमार पुत्र ओम प्रकाश छपर्रा गांव में रहता था। सतीश कल से गायब था। परिजन इसकी तलाश कर रहे थे। देर रात तक सतीश अपने घर वापस नहीं आया, तब परिजनों को चिंता सताने लगी और परिजनों ने काफी तलाश की। अपने रिश्तेदारों और गांव में आसपास युवक को तलाश किया गया, लेकिन कोई पता नहीं लगा। गांव के ही एक व्यक्ति की नजर तालाब में उतराते हुए शव पर पड़ी, नजदीक जाकर देखा तो सतीश के रूप में शव की शिनाख्त हुई।
परिजनों में पसरा मातम
परिजन जानकारी मिलते ही वह तालाब किनारे पहुंच गए। घटना के चलते परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी मिलने पर मौके पर लोगो की भारी भीड़ लग गई। गांव के ही लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद जिला अस्पताल रामपुर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
तालाब किनारे थी फिसलन
परिजनों ने बताया कि जानकारी मिली है कि गांव के ही तालाब के किनारे सतीश निकल कर कहीं जा रहा था। अचानक फिसलन होने से पैर फिसला और सतीश तालाब में डूब गया।