उत्तर प्रदेश

Exhibition of ancient coins will be held in Raj Bhavan | राजभवन में लगेगी प्राचीन सिक्कों की प्रदर्शनी: इलाहाबाद संग्राहलय में संग्रहित सिक्कों को देखकर बोलीं UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल – Prayagraj (Allahabad) News

संग्रहालय में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करतीं राज्यपाल।

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्थित इलाहाबाद संग्रहालय पहुंची थीं। वह इलाहाबाद संग्रहालय समिति की अध्यक्ष हैं। यहां कांस्य और सिक्कों

.

राज्यपाल ने संग्रहालय की नई पहल एकल वस्तु प्रदर्शनी में आधुनिक चित्रकला संग्रह से ‘राधा का स्वप्न’ (भू-तल, केंद्रीय कक्ष) व संग्रहालय के लघु चित्रों में कृष्णलीला पर आधारित ‘लीलाधर’ (प्रथम तल, प्रदर्शनी कक्ष) का शुभारंभ भी किया। प्रदर्शनी में संग्रह व सुंदर संयोजन की प्रशंसा करते हुए अधिकाधिक विशेष प्रदर्शनियों के माध्यम से संग्रहालय के सुरक्षित संग्रह के बाहर निकालने व जन-सामान्य को संग्रहों से रूबरू कराने का निर्देश दिया।

राज्यपाल ने लीलाधर प्रदर्शनी के कैटलॉग व संग्रहालय की त्रैमासिक समाचार पत्रिका ‘विविधा ‘ के छठे अंक का लोकार्पण भी किया।

संग्रहालय के विकास कार्यों की समीक्षा

राज्यपाल ने संग्रहालय के विकास कार्यों व भावी योजनाओं पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी किया। बैठक में निदेशक राजेश प्रसाद ने पावर प्वाइंट के माध्यम से मुख्य प्रवेश द्वार की प्रगति, महाकुंभ 2025 की तैयारी इत्यादि से बिंदुवार अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यपाल ने लीलाधर प्रदर्शनी के कैटलॉग व संग्रहालय की त्रैमासिक समाचार पत्रिका ‘विविधा ‘ के छठे अंक का लोकार्पण भी किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button