100% subsidy on cultivation of medicinal plants in Kanpur Dehat | कानपुर देहात में औषधीय पौधों की खेती पर 100% अनुदान: किसान 31 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर चयन – Kanpur Dehat News

कानपुर देहात में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कानपुर देहात में 100 प्रतिशत अनुदान योजना लागू की गई है। इच्छुक कृषक 31 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. बल्देव प्रसाद ने इस योजना की जानकारी दी और कहा कि इसमें तुलसी
.
डॉ. बल्देव प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय औषधीय पौधों के संरक्षण, विकास और सतत् प्रबंधन के तहत इस वर्ष 2024-25 में औषधीय पौधों की खेती करने पर 100 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। कृषकों को आवेदन करते समय खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति और एक फोटो संलग्न करनी होगी। आवेदन पत्रों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन 31 सितंबर तक
आवेदन 31 सितंबर 2024 तक जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7753920906 (घनश्याम, उद्यान निरीक्षक) और 7652024326 (रमेश चन्द्र कटियार, स.उ.नि.) पर संपर्क किया जा सकता है।