उत्तर प्रदेश

Trade Show: Electric-hybrid vehicles will be displayed in 1500 sqm area 11 dealers of Noida booked 438 square meter area, vehicles can be booked only here | ट्रेड शो: 1500 वर्गमीटर एरिया में होगी इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड वाहन: नोएडा के 11 डीलर्स ने 438 वर्गमीटर एरिया कराया बुक, यही पर बुक करा सकेंगे वाहन – Noida (Gautambudh Nagar) News

यूपी के इंटरनेशनल ट्रेड शो में लोग इलेक्ट्रिक वाहन बुक करा सकेंगे। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी हॉल संख्या 15ए में लगेगी। इसका आयोजन 25 से 29 सितंबर तक होगा। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि ट्रेड श

.

हॉल संख्या 15ए में लगेगी प्रदर्शनी

इसमें जल परिवहन, सड़क सुरक्षा, मॉडर्न फिटनेस केंद्र और ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र प्रदर्शित किए जाएंगे। यह प्रदर्शनी हाल संख्या तीन में लगेगी। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी हॉल संख्या 15ए में लगेगी। इसमें अभी तक 11 डीलर्स द्वारा 438 वर्ग मीटर क्षेत्रफल आरक्षित किया जा चुका है। कई अन्य डीलर्स ने भी प्रदर्शनी में हिस्सा लेने की सहमति दी है। बाकी हिस्सा भी जल्द ही आरक्षित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग मौके पर वाहनों की बुकिंग भी करा सकेंगे।

ग्रेटरनोएडा के इसी एक्सपो सेंटर में लगेगा ट्रेड फेयर

इन डीलरों ने दी सहमति

  • स्प्रिट एंड उत्तम टोयटा
  • सब मोटर
  • एएसबी मोटरर्स
  • शिवा ऑटो कार
  • एलीड मोटर

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन होंगे शामिल

इस शो में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन प्रदर्शित होंगे। इसमें ई रिक्शा, दोपहिया वाहन, कार समेत अन्य गाड़ियां शामिल हैं। नए लांच होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की जानकारी भी प्रदर्शनी में दी जाएगी। इसके अलावा सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए दी जा रही सब्सिडी के बारे में लोगों को बताया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठक करते आईडीसी

नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठक करते आईडीसी

20 डीलर और आएंगे इस ट्रेड शो में 20 और डीलर ने हामी भरी है। लेकिन अब तक स्थान रजिस्टर्ड नहीं कराया है। उम्मीद है जल्द ही वे भी आ जाएंगे। इससे लोगों को हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कार की नई सीरीज यहां देखने और बुकिंग कराने को मिलेगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button