Villagers got angry at the village secretary | ग्राम सचिव पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा: पैसा मांगने का आरोप लगाकर किया हंगामा, डीएम ने शुरू कराई मामले की जांच – Basti News

बस्ती के गौर विकास खंड के कुनगाई बुर्जुग गांव में तैनात ग्राम सचिव पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं रखते और गांव में भी कभी नहीं आते। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सचिव, सरकारी योजनाओं का ल
.
इस बाबत ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम सचिव से संपर्क करने के लिए फोन करने पर वह कभी जवाब नहीं देते। अगर कभी मुलाकात हो भी जाए, तो बिना पारितोषिक (रिश्वत) के कोई काम नहीं करते।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सचिव विधवा पेंशन और आवास जैसी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पैसे मांगते हैं और ना देने पर विधवा महिलाओं को आवास से वंचित करने की धमकी देते हैं।डीएम ने शुरू कराई जांच जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि ग्राम सचिव के खिलाफ शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है, और अगर आरोप सही पाए गए तो सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।