उत्तर प्रदेश

Varanasi Students staged a LIVE drama at BHU | BHU में छात्र-छात्राओं ने LIVE नाटक का किया मंचन: स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के उद्देश्य से हुआ कार्यक्रम,मनोचिकित्सक ने सुनी छात्रों के मन की बात – Varanasi News

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कला संकाय के सभागार में “आरोग्य-मानसिक बाधाओं को तोड़ना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। आयोजकों ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य

.

मनोचिकित्सक ने छात्रों से किया संवाद।

बीएचयू के मनोचिकित्सक ने सुनी छात्रों के मन की बात

कला संकाय के डीन प्रो. माया शंकर पांडे और आईएमएस बीएचयू के मनोचिकित्सा विभाग के प्रो.एके पांडे ने छात्रों से बातचीत की और तनाव और अवसाद पर काबू पाने से संबंधित कई सवाल का ज़बाब दिया। कार्यक्रम में तालस्य डांस क्लब द्वारा एक सुंदर और उम्मीद देने वाला नृत्य देखा गया। मौसीकी म्यूजिकल क्लब के छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी। निर्वाण योग क्लब के कार्यक्रम ने संगीत के साथ योग के कई करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स रहे मौजूद।

हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स रहे मौजूद।

छात्र-छात्राओं ने किया LIVE नाटक का मंचन

अंग्रेजी विभाग के पीएचडी स्कॉलर रवि राय द्वारा निर्देशित नाटक “एक नदी प्यासी थी” का मंचन हुआ जिसका 300 से अधिक छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस नाटक में दिखाया गया कि कैसे एक परिवार में अगर कोई एक सदस्य उदास हो और अपनी समस्या किसी से साझा न कर पाए तो वह आत्महत्या कर लेता है।

छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति।

छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति।

छात्रों के मन को तनावमुक्त करने के उद्देश्य से हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम में रंगशाला ग्रुप द्वारा प्रस्तुत हृदयस्पर्शी नाटक ने नई ऊंचाइयों को छुआ। कलाकारों में ओमप्रकाश, शगुन, समीर, नीतीश, मुस्कान आदि शामिल थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रवीण राणा ने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अपने पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित रहते हैं कभी-कभी वह तनाव में भी रहते हैं हमारा कार्यक्रम करने का उद्देश्य यही है कि उन बच्चों के मन में एक आत्म बल दिया जाए जिससे वह हर चुनौती को आसानी से लड़ सके।

मन के तनावमुक्त के उद्देश्य से कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मन के तनावमुक्त के उद्देश्य से कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

कार्यक्रम में यह लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन सांभवी और उज्ज्वल झा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. बिनायक, डॉ. निशांत, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. विराग, डॉ. अमित, डॉ. राहुल, डॉ. दिव्या, डॉ. प्रभात जैसे कई संकाय सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन डॉ. राणा और अन्य शिक्षकों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ हुआ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button