उत्तर प्रदेश

In Unnao, a student was beaten up after being entered in the classroom, VIDEO | उन्नाव में क्लास में घुसकर छात्र को पीटा, VIDEO: टीचर पढ़ा रहे थे, युवक आए और लड़के को लात-घूंसों से मारने लगे – Unnao News

उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद कस्बे के निजी स्कूल में पढ़ रहे छात्र को दबंगों ने क्लास में घुसकर जमकर पीटा। विरोध करने पर स्कूल के बाहर भी उसकी पिटाई की। थाना पुलिस से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने पीड़ित

.

कस्बा गंज मुरादाबाद निवासी फरजान पुत्र हसन अहमद का 15 वर्षीय बेटा फरहान बीते 31 अगस्त को कस्बा स्थित निजी स्कूलों में पढ़ने गया था। इसी दौरान कस्बे की रहने वाले लालू उर्फ इरशाद अहमद, निहाल, शादाब, शहजाद पुत्र खलील अहमद फरहान की क्लास में घुस गए और उसकी जमकर पिटाई की और गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब वह स्कूल के बाहर निकाला तो आरोपियों के तीन साथी ताजुद्दीन अदनान, बदरूद जमाजैद, गुड्डू ने फिर से फरहान की जमकर पिटाई करते हुए उसे अधमरा कर दिया।

घटना की जानकारी पर परिजन स्कूल पहुंचे और उसे गंभीर हालत में सीधे बांगरमऊ थाना ले गए जहां पुलिस ने तीनों के खिलाफ आरोपियों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर दिया और कोई सुनवाई नहीं की। बताया जा रहा कि पीड़ित दर दर भटकता रहा। घटना का सीसीटीवी शनिवार को सामने आया तो सीओ बंगाराम अरविंद चौरसिया ने मामले का संज्ञान लिया।

गंभीर घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। उन्होंने कहा पुलिस ने यदि गलत कार्रवाई की होगी तो जांच कराकर कार्रवाई होगी। पीड़ित की तरफ से भी एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button