उत्तर प्रदेश

department woke up after the death of 85 goats in Sant Kabir Nagar | संतकबीरनगर में 85 बकरियों की मौत के बाद जागा विभाग: गांव पहुंची पशुपालन विभाग के 6 कर्मचारियों की टीम, पशुपालक को दिए निर्देश – Sant Kabir Nagar News

संतकबीरनगर के अमरडोभा में 10 दिनों से 85 बकरियों की मौत और ग्रामीणों के प्रदर्शन मीडिया में आने के बाद पशु विभाग की नीद खुली है। शुक्रवार को पशुपालन विभाग के 6 कर्मचारियों की टीम ने पहुंचकर बकरियों का इलाज किया और पशुपालकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

.

मेंहदावल विकासखंड के ग्राम पंचायत श्रीनगर के राजस्व गांव अमरडोभा में बीते 10 दिनों से 85 बकरियां की मौत हो गई और सैकड़ों की संख्या में बीमार हैं। जिससे ग्रामीण लगातार इसकी मौखिक सूचना पशु विभाग को दे रहे थे, लेकिन पशु विभाग मामले को अनसुना कर रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में प्रदर्शन कर पशुपालन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। इसके बाद डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने मामले का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले को तत्काल पशुपालन विभाग को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।

शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे के करीब आधा दर्जन की संख्या में पशुपालन विभाग की टीम गांव अमरडोभा में पहुंची। वहां एक-एक करके 18 पशुपालकों के 70 बकरियों की जांच की गई। पशु पालकों से बकरियों को होने वाले समस्याओं को पूछा गया। पशु पालन विभाग ने कीटनाशक दवा का वितरण भी किया और ग्रामीणों से कहा कि किसी भी तरह की संक्रामक बीमारी की अंदेशा होने पर तुरंत विभाग को अवगत कराएं। स्वस्थ पशुओं को बीमार पशुओं से अलग रहने की सलाह दी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button