उत्तर प्रदेश

up, prayagraj, Two miscreants arrested for leaking recruitment exam papers | भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कराने वाले दो शातिर अरेस्ट: एसटीएफ ने प्रयागराज से पकड़ा, पुलिस भर्ती परीक्षा का लीक पेपर रीवां के रिसोर्ट में पढ़ाया था – Prayagraj (Allahabad) News

यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कराने वाले दो शातिरो को अरेस्ट किया है। पकड़े गए जालसाजों ने समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2023 और उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा- 2023 का प्रश्नपत्र

.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के बाद अभ्यर्थियों को रीवां के रिसोर्ट ले जाया गया था। वहीं सभी अभ्यर्थियों से रुपये लिए गए और उन्हें पेपर पढ़वाया गया। रिसोर्ट मालिक को इसके लिए 5 लाख रुपये दिए गए थे।

मास्टरमाइंड राजीव नयर मिश्रा।

तीन भर्ती परीक्षाओं में किया खेल

उ0प्र0 लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 11-02-2024 को कराई गई थी। इसी इसके बाद उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा- 2023 की परीक्षा आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत मिलने पर सरकार ने परीक्षाओं को निरस्त करते हुए प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी थी।

एसटीएफ के उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह, निरीक्षक जय प्रकाश राय जांच में जुटे थे। एसटीएफ टीम में रणेन्द्र कुमार सिंह, अमित शर्मा, सन्तोष कुमार आदि ने कीडगंज में घेराबंदी कर दो फरार आरोपियों को दबोच लिया।

पूछताछ में उगले कई राज

एसटीएफ इंस्पेक्टर जेपी राय के मुताबिक आरोपियों ने बताया है कि गैंग के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल व रवि अत्री हैं। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा के पेपर परीक्षा से पूर्व प्रिन्टिंग प्रेस में काम करने वाले अभियुक्त सुनील रघुवंशी ने निकाला था। राजीव नयन मिश्रा व अन्य अभियुक्तों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लालच में प्रश्नपत्र अपने गैंग के सदस्यों एवं एजेण्टों के साथ-साथ हम लोगो को भी प्रश्नपत्र भेजा गया था। प्रति अभ्यर्थी से 12-12 लाख रुपये तक किए गए थे।

आरोपियों ने एसटीएफ की पूछताछ में बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के बाद अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश ले जाया गया था। इस काम में रींवा के एक रिसोर्ट के मालिक को भी साथ लिया गया था।

शातिरों ने बताया कि अभ्यर्थियों को शिव महाशक्ति रिसोर्ट रीवां मध्य प्रदेश में पेपर पढ़वाने के लिए स्कार्पियों और बस से ले गए थे। रिसोर्ट मालिक के खाते में 5 लाख रुपये भेजे गए थे। इसके बाद लीक किया गया पेपर अभ्यर्थियों को वहीं पढ़ाया गया। रुपये का लेनदेन भी वहीं किया गया।

1- संजय सिंह कुशवाहा पुत्र दरबारी लाल कुषवाहा निवासी कैथवल जगतपुर, थाना उतरांव प्रयागराज

2- कामेष्वर नाथ मौर्या पुत्र नारायण दास मौर्या निवासी डाॅडी महेवा थाना नैनी प्रयागराज।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button