उत्तर प्रदेश

In Hathras, the family members blocked the road by placing the dead body on the road | हाथरस में परिजनों ने शव रोड पर रखकर लगाया जाम: देर रात थाने के सामने जमकर हंगामा, पुलिस से हुई नोकझोंक, अफसरों ने समझाया – Hathras News

हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कोका में मारपीट में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद रात में ग्रामीण और परिवार के लोग शव को थाना चंदपा लेकर पहुंच गए। थाने के सामने शव को आगरा रोड पर रखकर जाम लगा दिया।

.

इस दौरान इन लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने जैसे तैसे जाम खुलवाया तो इन लोगों ने थाना परिसर में शव को रख दिया। काफी देर तक हंगामा हुआ। बाद में अधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कोका में एक प्लांट के विवाद को लेकर कल दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसमें 55 वर्षीय राजवीर पुत्र गोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। फिर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था। हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ से जब उसके परिवार के लोग आज आगरा ले जा रहे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद परिवार के लोग उसके शव को थाना चंदपा ले आए। इन लोगों का आरोप था कि पुलिस ने दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पहले दर्ज कर ली है और उनकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की है और पुलिस दूसरे पक्ष से मिली हुई है। इन लोगों ने थाने के सामने डेडबॉडी को रखकर जाम लगा दिया।

पुलिस कर्मियों से नोकझोंक हुई और हंगामा हुआ। क्षेत्राधिकारी सादाबाद भी वहां पहुंच गए। उन्होंने समझा बुझाकर वहां से जाम खुलवाया। इसके बाद इन लोगों ने डेडबॉडी को थाने के अंदर रख दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में अधिकारियों ने मुकदमे में धारा बढ़ाने और अन्य कार्रवाई का आश्वासन देकर इन लोगों को शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button