Ghaziabad SP workers memorandum City Magistrate 13 month old girl not found | गाजियाबाद में सपाइयों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा: बोले- 13 महीने की बच्ची तीन दिन में न मिली, तो करेंगे आमरण अनशन – Ghaziabad News

गाज़ियाबाद में समाजवादी युवजन सभा के लोग 13 महीने की बच्ची चोरी मामले में जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में डीएम कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को एक पत्र सौंपा। युवजन सभा के लोगों ने पत्र में कहा कि 13 महीने की बच्ची 9 अगस्त को आर
.
जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। अगर आने वाले 3 दिनों में बच्ची का पता नहीं चला, तो वह बच्ची के पिता के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगे।
समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जीतू शर्मा अपने साथियों के साथ गाजियाबाद जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां सभी ने हाथों में तख्तियां ली हुईं थीं। जिसमें चोरी हुई 13 महीने की बच्ची की तलाश की गुहार की गई थी।
13 महीने की अंजलि 9 अगस्त से गायब
जीतू शर्मा ने बताया कि थाना कविनगर के आरडीसी की झुग्गियों में रहने वाले सुभाष की 13 महीने की बच्ची अंजलि 9 अगस्त से गायब है। इसको लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई थी। लेकिन अब तक बच्ची की कोई सूचना नहीं मिली है।
जीतू शर्मा ने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर बच्ची सकुशल नहीं मिलती है तो वह बच्ची के पिता सुभाष के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगे। जीतू शर्मा के मुताबिक बच्ची का पिता कूड़ा बीनने का काम करता है। जबकि बच्ची की माता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
इस मौके पर युवजन सभा के प्रदेश सचिव शाक़िर हुसैन मुश्ताक, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अकरम सलमानी, जिला मीडिया प्रभारी सूरज भारद्वाज, जिला सचिव आरिफ सलमानी, सुदेश शर्मा, गुड्डू यादव, जोनी यादव, सचिन कुमार, राजेश शर्मा, सन्नी यादव, राकेश मौर्य, सुभाष कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।