MLC distributed appointment letters to the candidates in Azamgarh | आजमगढ़ में MLC ने बांटे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र: ज्यादातर लोगों को मिले रोजगार, सरकार की यही है मंशा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में चयनित हैं अभ्यर्थी – Azamgarh News

आजमगढ़ में भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर और डीएम विशाल भारद्वाज ने बांटे नियुक्ति प्रमाण पत्र।
आजमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित अवर अभियंता विद्युत यांत्रिक के नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर, जिल
.
आजमगढ़ में बोले भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर, ज्यादातर लोगों को मिले रोजगार, सरकार की यही मंशा।
भाजपा एमएलसी बोले ज्यादातर लोगों को मिले रोजगार, सरकार की यही मंशा
इस कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर ने 12 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपा। भाजपा एमएलसी का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश वासियों को रोजगार दे रही है। वहीं विपक्ष के लगातार सवाल उठाए जाने को लेकर विधान परिषद सदस्य का कहना है कि सरकारों पर लांछन लगना आम बात है। सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाया जा सके। प्रदेश वासियों के बीच यह संदेश जाय कि प्रदेश सरकार ने कितने रोजगार दिए। इस बात को जनता को जानना चाहिए। इस क्रम में लगातार काम किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं नियुक्ति पत्र पाए जाने की खुशी अभ्यर्थियों के चेहरों पर साफ देखी गई।