उत्तर प्रदेश

Case filed against the youth who cut the cake with a pistol | पिस्टल से केक काटने वाले युवक पर मुकदमा: तू सिखावेगी तमीज हम बड़े बदतमीज…गाने पर 7 सेकेंड में 7 फायर किए थे – Meerut News

मेरठ में पिस्टल से केक काटकर बर्थडे मनाने का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में पिस्टल से केक काटने वाले युवक सहित फायरिंग करने वाले युवकों पर पुलिस ने मुकदमा कर लिया है। मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां युवकों ने पहले पिस्टल से केक

.

14 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा कि एक केक कार की बोनट पर रखा है। हाथ में एक युवक पिस्टल लिए है। साथ में 6-7 और लड़के हैं। सॉन्ग बज रहा- तू सिखावेगी तमीज हम बड़े बदतमीज… तेरी गोरी-सी जवानी तो मैं क्या करूं… इतने में युवक पिस्टल से केक काटता है। फिर उसी पिस्टल से फायर करता है।
7 सेकेंड में 7 राउंड फायरिंग की

दोस्त भी फायर करते हैं। वीडियो में एक पिस्टल और एक तमंचा दिख रहा है। 8 सेकेंड से 14 तक कुल 7 राउंड फायरिंग हो रही है। ये सब एक घर के सामने हो रहा है। वीडियो के अलावा 3 युवकों की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें एक युवक फोन पर बात करते हुए दिख रहा। दूसरा सो रहा तो तीसरा बैठा है। साथ में एक पिस्टल और 2 तमंचे रखे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि वही युवक हैं, जिन्होंने केक काटकर फायरिंग की।

युवकों की तलाश में जुटी पुलिस

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर युवकों पर मुकदमा लिखा गया। खुलासा हुआ कि विशाल जाट निवासी कंकरखेड़ा, बंटी जाट (विशाल का भाई), निशुल जाट, वंश उज्जवल, द्रोण पंवार समेत अन्य युवकों ने फायरिंग करते हुए यह वीडियो बनाई थी। इनकी तलाश में टीम ने दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। पता किया जा रहा है यह वीडियो कहां बनाई गई थी। हथियार बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button