Shrimad Bhagwat Katha organized in Lucknow | लखनऊ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन: कथा व्यास ने सुनाई श्रीकृष्ण लीला, गोपियों की कथा सुनकर भक्त निहाल – Lucknow News

लखनऊ में बख्शी का तालाब क्षेत्र के लखनऊ सीतापुर रोड पर स्थित लान में श्रीमद्भागवत कथा अमृत महोत्सव चल रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का व्याख्यान किया।
.
श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास शशिकांत ने भगवान श्रीकृष्ण का गोपियों के प्रेम का बखान करते हुए कहा कि गोपियां प्रभु के प्रेम इस कदर डूब गईं थी। जब वह माखन बेचने जाती तो वह आवाज लगाती हैं माखन ले लो, छांछ ले लो, दही ले लो, लेकिन जब मन में कृष्ण की याद आती तो आवाज लगाती हैं कृष्ण ले लो, कनुवा ले लो, नन्द के लाल ले लो।
तभी एक सखी कहती है कि तुम माखन बेच रही हो कि कृष्ण को इस पर सखी बताती है कि मेरा मन चितचोर चोरी कर ले गया है। माखन चोर चुरा ले गया है। इसलिए जब मैं माखन बेचती हूं, तो मेरा चितचोर कृष्ण याद आ जाता है। प्रभु से ऐसा प्रेम देखने को कहां मिलता है। तभी तो प्रभु भी गोपियों को पल पल याद करते हैं।
वहीं, कुरूक्षेत्र में युद्ध का वर्णन करते हुए कथा व्यास शशिकांत जी ने श्रीमुख वर्णन किया कि जब अस्वथामा ने जब अर्जुन पर ब्रह्मास्त्र छोड़ा तो अर्जुन ने कहा कि ठाकुर जी मेरी रक्षा कीजिए। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा कि तुम भी अपना ब्रह्मास्त्र छोड दो।
श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम की तस्वीरें…
लखनऊ में कथा सुनाते व्यासजी।

श्रीमद्भावत कथा सुनते भक्तजन।