उत्तर प्रदेश

UP T 20 League Latest Pictures Images | PHOTOS में यूपी टी-20 के 10 यादगार पल: आयुष्मान, बादशाह और कृति ने एक साथ दी परफार्मेंस; काशी रुद्रास को मिली करारी हार – Lucknow News

यह तस्वीर यूपी टी-20 लीग के उद्धाटन समारोह की है। इसमें एक्ट्रर्स कृति सेनन, एक्टर आयुष्मान खुरान और सिंगर बादशाह हैं।

यूपी टी-20 लीग सीजन-2 का उद्घाटन मैच मेरठ मावरिक्स ने जीत लिया है। पहले मुकाबले में मेरठ टीम ने काशी रुद्रास को 7 विकेट से हराया। इससे पहले आयुष्मान खुराना, रैपर बादशाह और कृति सैनन ने दमदार परफार्मेंस दी।

.

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लाल ड्रेस में उतरे रैपर बादशाह का जलवा देखते ही बना। वे जैसे ही ‘तेनु काला काला चश्मा जचदा…’ गाते हुए मैदान पर उतरे स्टेडियम में बैठे दर्शक झूमने लगे।अभिनेत्री कृति सैनन ने ‘बीड़ी जलइले…जिगर से पिया’ पर ठुमके लगाए।

PHOTOS में देखें यूपी टी-20 के यादगार पल…

यह तस्वीर रिंकू सिंह की है। 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सिक्सर मारकर मेरठ की टीम को जीत दिलाई।

यह तस्वीर मेरठ मावरिक्स के खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा की है। उन्होंने 26 गेंद पर ताबड़तोड़ 66 रन बनाए।

यह तस्वीर मेरठ मावरिक्स के खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा की है। उन्होंने 26 गेंद पर ताबड़तोड़ 66 रन बनाए।

कृति सैनन ने कई गानों पर परफार्मेंस दी। उन्हें देख फैंस भी खुद को डांस करने से नहीं रोक सके।

कृति सैनन ने कई गानों पर परफार्मेंस दी। उन्हें देख फैंस भी खुद को डांस करने से नहीं रोक सके।

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बद्री की दुल्हनियां गाने पर परफार्मेंस दी।

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बद्री की दुल्हनियां गाने पर परफार्मेंस दी।

रैपर बादशाह लाल ड्रेस में मंच पर आए तो दर्शकों में एक अलग ही जोश भर गया।

रैपर बादशाह लाल ड्रेस में मंच पर आए तो दर्शकों में एक अलग ही जोश भर गया।

आयुष्मान खुराना, कृति सैनन और बादशाह ने एक साथ परफार्मेंस दी।

आयुष्मान खुराना, कृति सैनन और बादशाह ने एक साथ परफार्मेंस दी।

आयुष्मान खुराना परफार्मेंस के दौरान एक अलग ही अंदाज में दिखे।

आयुष्मान खुराना परफार्मेंस के दौरान एक अलग ही अंदाज में दिखे।

लखनऊ फालकंस के खिलाड़ी भी पहले दिन मैच देखने के लिए इकाना स्टेडियम पहुंचे थे।

लखनऊ फालकंस के खिलाड़ी भी पहले दिन मैच देखने के लिए इकाना स्टेडियम पहुंचे थे।

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सुरेश रैना सहित सभी टीमों के कप्तान मौजूद रहे।

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सुरेश रैना सहित सभी टीमों के कप्तान मौजूद रहे।

कृति सैनन का जलवा देखते ही बन रहा था। कृति ने एक से बढ़कर एक परफार्मेंस दी।

कृति सैनन का जलवा देखते ही बन रहा था। कृति ने एक से बढ़कर एक परफार्मेंस दी।

रैपर बादशाह ने फील्ड में दौड़ते हुए परफार्मेंस दी।

रैपर बादशाह ने फील्ड में दौड़ते हुए परफार्मेंस दी।

स्टेडियम में चौके और छक्कों पर चीयर करते दिखे फैंस।

स्टेडियम में चौके और छक्कों पर चीयर करते दिखे फैंस।

यह भी पढ़ें

युवराज सिंह दिल्ली कैपिटल्स के कोच बन सकते हैं:IPL फ्रेंचाइजी ने पोंटिंग का साथ छोड़ा, दावा- युवी से बातचीत जारी

भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 5 साल बाद वापसी हो सकती है, लेकिन उनका रोल बदलेगा। वे दिल्ली कैपिटल्स के कोच बनाए जा सकते हैं। स्पोर्ट्स स्टार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने युवराज से कोच बनने के लिए संपर्क किया है। फिलहाल बातचीत जारी है। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button