Third day of police recruitment exam in Sambhal | संभल में पुलिस भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन: खुलवाए राखी-कलावे-धागे, उतरवाए कुंडल-चिमटी-हेयर क्लिप, सीसीटीव की निगरानी – Sambhal News

संभल में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, और कड़ी सुरक्षा तथा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी के साथ संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस प्रशासन इस परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन ब
.
सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा चाक-चौबंद
रविवार को, संभल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 9 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं:
- कोतवाली संभल क्षेत्र में 6
- थाना हयातनगर क्षेत्र में 2
- थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के कस्बा सिरसी में 1
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें एक सीसीटीवी कैमरा 24 परीक्षार्थियों की निगरानी कर रहा है। तीसरे दिन दो पालियों में करीब 6604 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हालांकि, दूसरे दिन परीक्षा में 7968 अभ्यर्थियों में से 2254 ने परीक्षा छोड़ दी थी।

चेकिंग और निगरानी
पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है। अभ्यर्थियों की सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। चेकिंग के दौरान अभ्यर्थियों के आई कार्ड और आधार कार्ड की भी जाँच की जा रही है।

कड़े सुरक्षा उपाय
रविवार को दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर महिला अभ्यर्थियों से राखी और कलवा खुलवाया गया। महिला अभ्यर्थियों की हेयर क्लिप, बालों में लगी चिमटी, कानों के कुंडल और हाथों में बंदी धागों को भी हटवाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस और प्रशासन परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सख्त है।


अभ्यर्थियों की राय
- दिव्या, जो मुरादाबाद से आई हैं, ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा की व्यवस्थाएं अच्छी हैं और उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है।
- सुशील, मुजफ्फरनगर के खतौली से आए अभ्यर्थी, ने कहा कि सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाएं अच्छी हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।
- शुभम् दीवान ने भी व्यवस्था को अच्छा बताया और कहा कि इस बार परीक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर हैं।