उत्तर प्रदेश

Invested in the app after watching the video on YouTube Fraud of Rs 15 lakh 30 thousand, cyber cell is investigating the case | यू ट्यूब पर वीडियो देख ऐप में किया इन्वेस्ट: 15 लाख 30 हजार की ठगी, साइबर सेल कर रहा मामले की जांच – Noida (Gautambudh Nagar) News

यू ट्यूब पर यूट्यूबर द्वारा बताए गए ऐप पर पैसा इन्वेस्ट करना एक परिवार को भारी पड़ गया। निवेश के नाम पर ये पैसा इन्वेस्ट किया गया। मुनाफा दिखाया गया। लेकिन पैसा खाते में जमा नहीं किया गया। पीड़ित के साथ 15 लाख 30 हजार 738 हजार रुपए की ठगी हो गई। पीड़ित

.

सेक्टर-44 निवासी मनीष गुप्ता ने बताया कि यू ट्यूबर के जरिए हिबोक्स ऐप का प्रचार किया जा रहा था। जिसमें बताया जाता है कि पैसा लगाने पर आपको कुछ ही महीनों में इंटरेस्ट के साथ पैसा वापस मिलेगा। बतौर कंपनी का एड्रेस सेक्टर-125 में बताया गया। यूट्यूब के वीडियो देखकर मनीष गुप्ता के बेटे ने क्रेडिट कार्ड के जरिए करीब 15 लाख 30 हजार 738 रुपए हिबोक्स ऐप में इन्वेस्ट कर दिए। ये क्रेडिट कार्ड मनीष गुप्ता की पत्नी के नाम है। उन्होंने भी हिबोक्स ऐप के बारे में काफी सर्च किया। उनको सही लगा।

ऐप की शर्तों के अनुसार 5 अगस्त तक मनीष के खाते में 17 लाख 47 हजार 470 रुपए क्रेडिट करने की बात कही गई। जब ये रकम पीड़ित के खाते में नहीं आई तो उन्होंने संबंधित नंबर पर फोन किया। ठग ने इनसे बताया कि टेक्निकल समस्या के कारण ऐसा नहीं हुआ 24 से 48 घंटे में ये पैसा आपके खाते में आ जाएगा। इसे आप विड्राल कर सकते है। पैसा नहीं आने पर इन्होंने गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को सर्च किया। वहां ऐप नहीं मिला। बताया गया कि इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया।

इसके बाद कुछ दिनों तक इनके पास एसएमएस और कॉल के जरिए बताया गया कि पैसा आ जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं फोन नंबर अब बंद है। कंपनी का एड्रेस फेक है। ऐसे में ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस अब मामले की जा जांच कर रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button