In Jaunpur, the groom returned without the bride | जौनपुर में बिना दुल्हन फिर वापस लौटे दूल्हे: ऐतिहासिक कजरी मेला हुआ सम्पन्न, महिलाओं ने गाए मंगलगीत, हजारों लोग गवाह बने – Jaunpur News

जौनपुर के सिरकोनी क्षेत्र के राजेपुर पोखरा पर शनिवार को ऐतिहासिक कजरी का मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। इस मेले में आई बारात में हजारों लोग और आधा दर्जन दूल्हे शामिल हुए। दोनों तरफ से हाथी, घोड़े, ऊंट, रथ पर सवार होकर दूल्हे गाजा बाजा, बैंड, ड
.
वहीं पूर्वी तट पर राजेपुर के दूल्हे पहुंच गए। उसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे को गालियां देने का कार्यक्रम चलने लगा। दोनों पक्षों के लोग अपने दूल्हों के लिए एक दूसरे से दुल्हन मांग रहे थे। इस भयंकर गाली और अनोखे मेले के हजारों लोग गवाह बने। महिलाओं ने शादी का गीत गाया। मेला देखने के लिए अन्य जनपद के लोग भी शामिल हुए। मेले में आई महिलाओं ने श्रृंगार का सामान खरीदा। झूले और चरखे का आनंद लिया।
बच्चों के खिलौने खरीदे। बड़े बुजुर्गों ने गृहस्थी का सामान खरीदा। मेले में अरविन्द कुमार पटेल, छोटेलाल यादव, मानवेंद्र कुमार प्रधान, अबरार शाह ने काफी अहम योगदान दिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स और एक प्लाटून पीएसी लगाई गयी थी। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।