Saharanpur school bus firing 5 miscreants tried to stop the bus driver save life | सहारनपुर में स्कूली बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग: बाइक सवार 5 बदमाशों की बस रोकने की कोशिश, ड्राइवर की सूझबूझ ने बच्चों की जान बचाई – Saharanpur News

सहारनपुर में स्कूली बस पर बाइक सवार पांच बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। दो बाइक पर सवार अज्ञात पांच बदमाशों ने बच्चों से भरी स्कूली बस को रोकने की कोशिश की। लेकिन बस चालक ने नहीं रोका।
.
इसके विरोध में बाइक सवार बदमाशों ने बस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें बस में सामने और पीछे खिड़की पर गोलियां लगी। बस चालक किसी तरह से अपनी और स्कूली बच्चों की जान बचाकर वहां से भाग निकला। बस चालक ने बच्चों के परिजनों स्कूल प्रबंधन के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।
मकबरा रोड पर हुई घटना
देवबंद में स्टेट हाईवे 59 स्थित एक स्कूल में ग्राम भायला कला निवासी रवि कुमार पुत्र बेगराज सिंह स्कूल की बस चलाता है। दोपहर लगभग 1:10 पर वह स्कूल की बस में लगभग 18 से 20 छात्रों को लेकर गांव दीवाल हेड़ी छोड़ने के लिए जा रहा था।
रवि कुमार ने बताया कि जब गाड़ी गांव मकबरा से आगे राजबाहे के निकट पहुंची, तो बुलेट और स्प्लेंडर बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बस के सामने अपनी बाइक लगाकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद बदमाशों ने बस पर गोलियां चलाई। जिसमें से एक गोली गाड़ी के सामने बोनट पर लगी। अन्य गोलियां गाड़ी के दोनों साइड चलाई गई। कंडक्टर वाली खिड़की पर एक गोली लगी।
गोलियों की तड़तड़ाहट से बच्चों में दहशत
फायरिंग की आवाज से छात्र डर गए और शोर मचाने लगे। रवि कुमार ने बताया कि वह किसी तरह से छात्रों और अपनी जान बचाकर वहां से गांव दिवालहेड़ी पहुंच गए। बदमाश भी गांव इसी की तरफ से भाग गए।बस में बैठे छात्र ने एक बदमाश को पहचान लिया है।
कोतवाल संजीव कुमार ने बताया पुलिस की कई टीमें बदमाशों को पकड़ने में जुट गई हैं। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।