Youth dies due to electrocution | करंट लगने से युवक की मौत: ट्रक पर चढ़कर काम करते समय 11 हजार लाइन की चपेट में आया – Banda News

बांदा में शनिवार को 11 हजार लाइन की चपेट में आकर ट्रक चालक की मौत हो गई। जैसे ही स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें
.
मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है
जहां पर आज ट्रक चालक श्यामू अवस्थी जो फतेहपुर का रहने वाला है वह ट्रक पर सामान रखकर बांदा डिलीवरी करने आया हुआ था। तभी दोपहर में सामान उतारने के बाद मजदूर खाना खाने चले गए। श्यामू ट्रक में चढ़कर कुछ काम करने लगा। तभी अचानक ट्रक की ऊपर से निकली हुई 11 हजार की लाइन में करंट की चपेट में वो आ गया।
जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जैसे ही देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।