BJP MLA reached the area affected by wolf terror | भेड़िए के आतंक से प्रभावित इलाके में पहुंचे भाजपा विधायक: बच्ची की मौत को लेकर जताया संदेह, पुलिस की कार्यशैली पर भी उठाए सवाल – Bahraich News

बहराइच की महसी तहसील के हरदी इलाके में पिछले डेढ़ महीने से आदमखोर भेड़ियों का खौफ है। अब तक पांच मासूमों की जान जा चुकी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार की देर रात महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुं
.
मासूम की मौत पर संदेह
विधायक सुरेश्वर सिंह ने बुधवार को भटौली में एक 8 साल की मासूम खुशबू की मौत पर संदेह जताया। खुशबू के शरीर पर मिले निशानों को लेकर विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक बच्ची के हाथ-पैर कटे हुए थे, लेकिन कहीं भी खून का निशान नहीं था। इसके अलावा, उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे, जिससे इस घटना के पीछे कुछ और कारणों की संभावना है।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
विधायक ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और ग्रामीणों को खुद बच्ची का विक्षत शव बोरे में भरकर लाना पड़ा। उन्होंने बताया कि वन संरक्षक ने भी इस मौत पर संदेह जताया था। विधायक ने अपर पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जानकारी मांगी, लेकिन हरदी थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
उन्होंने चौकी इंचार्ज के मौके पर जाने की बात कही, लेकिन जब इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने माना कि वे मौके पर गए थे, लेकिन जहां शव मिला था वहां नहीं पहुंचे। सुरेश्वर सिंह ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए हर स्तर पर जांच की मांग की है।
उन्होंने बच्चों को खुले में न सुलाने की सलाह दी। घटना को लेकर क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।