6 arrested including the husband who dragged the woman away | महिला को घसीटकर ले जाने वाले पति समेत 6 गिरफ्तार: प्रयागराज में ससुराल से पत्नी का बाल पकड़कर ले जाते हुए वायरल हुआ था वीडियो – Prayagraj (Allahabad) News

पुलिस ने आरोपियों के साथ असलहा और कार भी बरामद कर लिया है।
प्रयागराज के हंडिया इलाके की घटना है। एक युवक अपनी ससुराल से पत्नी को घसीटते हुए ले जा रहा था। पत्नी का बाल पकड़कर वह ले जा रहा था। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा था। मामले में दबिश देते हुए पुलिस ने आरोपी पति सहित अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर ल
.
तीन गाड़ियों से गये थे बदमाश
हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत इलाके में स्थित पूरेगोबई गांव में एक महिला को कुछ दबंग घर से घसीटते हुए अपने साथ लेकर गए। बताया जा रहा है कि महिला को घसीट कर ले जाने वाला आरोपी उसका पति था। इसके अलावा करीब 2 दर्जन बदमाश तीन गाड़ियों में भरकर महिला के घर पर गए थे। घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें बदमाश महिला को जबरन बाल पकड़कर घसीटते हुए दिखे।
वहीं काफी देर तक हंगामा करने के बाद बदमाश महिला को लेकर गाड़ी में बैठाकर लेकर चले गए। इस दौरान बदमाशों ने महिला के परिजनों पर भी से हमला किया।घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसके बाद गंगा नगर पुलिस ने असलहे के बल पर मायके से पति द्वारा पत्नी को जबरदस्ती ले जाने के मामले में एक्शन लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद भदोही के महाराजगंज में दबिश दी। यहां से पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस की टीम ने असलहे के बल पर महिला को ले जाने वाले उसके पति मुकेश सोनी सहित 6 लोगों को गिराफ्तार कर लिया।