Police went to catch smuggler from Bihar and returned empty handed | बिहार से तस्कर पकड़ने गई पुलिस खाली हाथ लौटी: सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी ने मचाया शोर, अपहरणकर्ता समझ ग्रामीणों ने मारपीट की – Kushinagar News

कुशीनगर के चार पुलिसकर्मियों को बिना वर्दी बिहार की सीमा में जाकर एक व्यक्ति को पकड़ना महंगा पड़ गया। आरोपी व्यक्ति को पुलिस जैसे ही हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाई। इसी दौरान अपहरण की बात कहते हुए आरोपी शोर मचाने लगा। शोर सुनकर गांव के लोग जुट गए और पु
.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बिहार सीमा में बसा दहवा गांव में पहुंची यूपी पुलिस को गांव वालों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। सादी वर्दी में गए यूपी पुलिस के जवानों ने पशु तस्कर को हिरासत में ले लिया। लेकिन लोगों के विरोध के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। जिसके बाद यूपी पुलिस बैरंग लौट आयी।
हाथापाई के बाद बैकफुट पर आई पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि यूपी पुलिस के चार कर्मी सादी वर्दी में शाम को दहवा पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद एक व्यक्ति जो अपने बेटे के साथ बाजार आया था। उसे आरोपी बता पुलिसकर्मियों ने धरदबोचा। जब पुलिस के जवान उसे अपनी गाड़ी में बैठा रहे थे तो वह अपहरण करने की बात कहते हुए शोर मचाने लगा। यह सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने लोगों से बातचीत की और आरोपी को साथ ले जाने देने की बात कही, लेकिन गांव के लोग आरोपी की बात को सच मानकर पुलिसकर्मियों से उलझ गए। मामला इतना बिगड़ गया कि मौके पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं एकत्र हो गईं। दोनों तरफ से हुई हाथापाई के बाद पुलिस को बैक फुट पर आना पड़ा और तस्कर को छोड़ वहां से बैरंग वापस लौटना पड़ा।
हालांकि इस मामले में पुलिस विभाग के जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। स्वॉट टीम ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है।